भारत के हिटमैन कहे जाने वाले ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. रोहित शर्मा ने पांचवे और अंतिम वनडे मैच में शानदार 125 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 छक्के भी लगाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शर्मा जी ने पांच मैचों में सर्वाधिक 296 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 छक्के निकले. छक्कों के मामले में हार्दिक पंड्या 12 छक्के लगाकर दूसरे स्थान पर रहे.
रोहित के कदम वर्ल्ड रिकॉर्ड की और-
किसी एक टीम के खिलाफ वनडे मैचों में छक्कों की बात करे तो पाकिस्तान के धुरंधर शाहिद अफरीदी प्रथम स्थान पर है उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 63 छक्के जड़े है. रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 6 छक्के दूर है. उनके फैेंस को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने शुरू हो रही वनडे सीरीज में वह अफरीदी को पीछे छोड़ देंगे. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अब तक 58 छक्के लगाए हैं. जबकि तीसरे स्थान सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 53 छक्के लगाए थे.
वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के
- 63 - शाहिद अफरीदी विरुद्ध श्रीलंका
-58 - रोहित शर्मा विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया
-53 - सनथ जयसूर्या विरुद्ध पाकिस्तान
नागपुर वनडे में पांच छक्के लगाने के साथ ही रोहित द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीन बार 14 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं-
23 छक्के रोहित शर्मा विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2013 में
17 छक्के एमएस धोनी विरुद्ध श्रीलंका, 2005 में
14 छक्के रोहित शर्मा विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2016 में
14 छक्के रोहित शर्मा विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2017 में
ओपनर के तौर पर रोहित दूसरे सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. हाशिम अमला पहले स्थान पर हैं.
79 पारी - हाशिम अमला
83 पारी - रोहित शर्मा
93 पारी - डेविड वॉर्नर
95 पारी गॉर्डन ग्रीनिज / मार्क वॉ
96 पारी सचिन तेंदुलकर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला दूसरा अफरीदी
रोहित के धमाकेदार शतक के साथ भारत बना फिर नंबर वन
छलका 'इरफ़ान पठान' का दर्द, कह दी ये बड़ी बात...
LIVE: ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में