नई दिल्ली- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज के पहले तीन वनडे में चुने गए भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक विश्व रिकॉर्ड के पास पहुंच चुके है. यदि वो 9 विकेट इन तीन मैचों में ले लेते है तो विश्व रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे. शमी ने अभी तक 49 वनडे मैच खेले है और 91 विकेट चटका चुके है. उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क है. स्टार्क ने अभी तक 52 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए सबसे तेज 100 विकेट लिए है. जैसे ही शमी नौ विकेट लेंगे, वो सबसे तेज 100 विकेट लेने बाले गेंदबाज की बराबरी कर लेंगे.
स्टार्क से पहले यह रिकार्ड पाकिस्तान के शकलैन मुश्ताक के नाम था. जिन्होंने 53 मैचों में सौ विकेट पूरे किए थे. शमी और स्टार्क के बीच सबसे तेज सौं विकेट की होड़ तब लगी थी जब वो 2015 वर्ल्ड कप में खेल रहे थे. लेकिन चोटों के कारण शमी टीम से बाहर रहे थे जिससे वो पीछे रह गए थे. लेकिन अब मौका है उनके पास इस विश्व रिकार्ड की बराबरी करने का.
टॉप-4: सबसे कम वनडे खेलकर 100 विकेट लेने बाले गेंदबाज -
1. मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 52 मैच
2. सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) 53 मैच
3. शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड) 54 मैच
4. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) 55 मैच.
स्मिथ को डर है इन तीन बल्लेबाजों से...
कंगारुओं के विरुद्ध भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा, किसको मिली जगह कौन हुआ बाहर...
रवि शास्त्री ने BCCI से की टीम इंडिया के लिए ‘ब्रेक’ की मांग
प्रो कबड्डी लीग-5: हरियाणा स्टीलर्स की अपने घर में पहली पहली जीत
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में