लॉर्ड्स: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मिली 151 रनों से जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। हाल ही में उन्होंने एक बयान देते हुए कहा, 'मोहम्म्द शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच दूसरी पारी में नौवें विकेट की साझेदारी ने टीम के लिए जीत का माहौल तैयार किया।' आप सभी को बता दें कि भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रनों की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रनों पर समाप्त घोषित की। जी दरअसल उसने इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा और उसके बाद उसकी पूरी टीम को 120 रनों पर आउट किया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद बयान देते हुए कहा, ‘मुझे पूरी टीम पर गर्व है। पिच से पहले तीन दिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिली, लेकिन हमने अपनी रणनीति अच्छी तरह से लागू की। दूसरी पारी में जसप्रीत और बुमराह ने जिस तरह से दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी की वह बेजोड़ था। यहीं से माहौल बना, जिससे हमें आगे मदद मिली।’ इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, ‘निचले क्रम के बल्लेबाजों को ऐसी साझेदारी करने के अधिक मौके नहीं मिलते और जब भी हम सफल रहे हैं तब हमारे निचले क्रम ने अपना योगदान दिया।’
इसी के साथ विराट कोहली ने कहा, 'टीम समझती थी कि 60 ओवरों में 272 रन बनाना मुश्किल होगा, लेकिन 10 विकेट लिये जा सकते हैं। हम जानते थे कि हम 10 विकेट ले सकते हैं। मैदान पर थोड़े तनाव ने हमें प्रेरित किया। हम शमी और बुमराह का हौसला बढ़ाना चाहते थे और इसलिए हमने उन्हें नई गेंद सौंपी। उन्होंने हमें तुरंत विकेट भी दिलाए।'
आप सभी को हम यह भी बता दें कि भारत की यह लॉर्ड्स में तीसरी जीत है। जी दरअसल इससे पहले भारत ने साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में यहां जीत दर्ज की थी। उस समय विराट कोहली भी उस टीम का हिस्सा थे। हाल ही में उसी बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, ‘मैं 2014 में धोनी भाई के साथ उस टीम का हिस्सा था, लेकिन 60 ओवरों में यह जीत हासिल करना लाजवाब था। मोहम्मद सिराज पहली बार लॉर्ड्स पर खेल रहे थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। भारतीय प्रशंसकों के लिए इस जीत से शानदार उपहार कुछ और नहीं हो सकता।’
आज है सिंह संक्रांति, जानिए आज का पंचांग
'इमरजेंसी लगाने वालों के मुंह से लोकतंत्र शब्द अच्छा नहीं लगता'
ध्वजारोहण समारोह के दौरान दो पार्टियों के बीच हुआ विवाद, भाजपा पार्षद को किया गया गिरफ्तार