नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों से भारत ने कई धातुओं के उत्पादन में काफी तेज वृद्धि की है और इनमे से सबसे ज्यादा वृद्धि जिन चीजों में की गई है उनमे से एक है कच्चा इस्पात याने स्टील. देश ने पिछले एक महीने में ही स्टील का भारी उत्पाद कर के एक नया कीर्तिमान रचा है.
पेट्रोल-डीजल : लगातार पांचवे दिन हुई कीमतों में कटौती, आज यह है दाम
दरअसल वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन ने हाल ही में दुनियाभर के कई देशों में स्टील के उत्पादन से जुडी कई रिसर्च कर के कुछ आकड़ें जुटाए है और फिर इन आकड़ों को अपनी एक रिपोर्ट में पेश कर दुनिया के सामने लाया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक बीते माह याने अक्तूबर में देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन 87.7 करोड़ टन रहा. यह एक महीने में किया गया देश का अब तक का सबसे बड़ा स्टील उत्पादन है. जबकि एक साल पहले इसी महीने में देश में स्टील का उत्पादन 87.3 करोड़ टन था.
Reliance Jio के नाम एक और रिकॉर्ड, वोडाफोन-आइडिया को पछाड़ इस मामले में शीर्ष पर पहुंची
इस रिपोर्ट में इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इस वर्ष अक्तूबर में दुनिया के 64 देशों में कच्चे इस्पात याने स्टील का कुल उत्पादन 15.66 करोड़ टन था. यह उत्पादन पिछले साल के इसी महीने में हुए उत्पादन से 5.8 प्रतिशत अधिक है. इसके साथ ही भारत के पड़ोसी देश चीन में भी बीते एक साल में स्टील के उत्पादन में 9.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
ख़बरें और भी
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
अब महंगा होगा ATM से पैसे निकालना, बैंक बंद कर सकती है कई मुफ्त सेवाएं
शेयर मार्केट : बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 157 अंकों की तेजी