फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, पिछले 24 घंटों में 131 मरीजों की मौत

फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, पिछले 24 घंटों में 131 मरीजों की मौत
Share:

नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में बीते कुछ दिनों से अचानक आई तेजी के बीच सक्रिय मामलों का बढ़ना जारी है और मृतकों की तादाद भी 100 से ऊपर बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान एक्टिव केस 4170 से बढ़े हैं, जबकि इसमें सोमवार को 8718, रविवार को 8,522 और शनिवार को 4,785 की वृद्धि दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की तादाद 131 दर्ज की गई है। सोमवार को यह आंकड़ा 118, रविवार को 158, शनिवार को 140, शुक्रवार को 117, गुरूवार को 126, बुधवार को 133 था। इस बीच देश में अब तक तीन करोड़ 29 लाख 47 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,492 नये केस दर्ज किए गए हैं, जिससे संक्रमितों की तादाद एक करोड़ 14 लाख नौ हजार से अधिक हो गयी है।

बीते 24 घंटों में 20,191 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक 1,10,27,543 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। इसी अवधि में 131 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 1,58,856 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 96.64 और सक्रिय मामलों की दर 1.95 फीसद हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.39 फीसदी है।

एलआईसी ऑफ इंडिया ने शुरू की सुरक्षा और बचत की नई योजना

Oscars 2021: प्रियंका-निक ने की ऑस्कर 2021 नॉमिनेशन्स की घोषणा, इन फिल्मों को मिला नामांकन

1 अप्रैल से शुरू होंगी डीएवीवी स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -