40 दिनों बाद पहली बार 2 लाख से नीचे आए नए कोरोना केस, 3511 की मौत

40 दिनों बाद पहली बार 2 लाख से नीचे आए नए कोरोना केस, 3511 की मौत
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना वायरस के 2 लाख से भी कम नए केस दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि इस अवधि में मौतों के आंकड़े में भी बड़ी कमी दर्ज की गई है। हालांकि, अभी भी एक दिन में मृतकों का आंकड़ा तीन हजार के पार हैं।

बता दें कि पिछले 40 दिनों से भारत में प्रति दिन कोरोना के 2 लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए। वहीं, कोरोना के पीक के समय देश में नए केस 4 लाख पार कर गए थे। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1 लाख 95 हजार 485 नए केस दर्ज किए गए हैं। covid19india.org के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 3 हजार 496 लोगों की मौत हो गई है।  इसी साल 14 अप्रैल को पहली दफा भारत में कोरोना वायरस के 2 लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए थे।

वहीं, 13 अप्रैल को 1 लाख 85 हजार 295 नए मामले सामने आए थे।  फिलहाल देश में कोरोना के 25 लाख 81 हजार 741 सक्रीय मामले हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 लाख 26 हजार 671 लोग इस महामारी से रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 2 करोड़ 69 लाख 47 हजार के पार पहुँच गई है, तो वहीं 3 लाख 7 हजार 249 लोगों ने कोरोना के कारण अब तक दम तोड़ा है। 2 करोड़ 40 लाख 47 हजार 760 कोरोना मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं। 

घरेलू बिक्री में शीर्ष सूचीबद्ध संस्थाओं की हिस्सेदारी 4 वर्षों में 6 से 22 प्रतिशत तक बढ़ी

ICRA ने Q4 GDP वृद्धि 2 प्रतिशत, FY21 में प्रोजेक्ट्स 7.3 प्रतिशत संकुचन का लगाया अनुमान

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में हुई 111 अंक की बढ़ोतरी, जानें क्या रहा निफ़्टी का हाल

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -