एक दिन में 20 हज़ार नए कोरोना केस ! हर दिन बढ़ता जा रहा महामारी का कहर

एक दिन में 20 हज़ार नए कोरोना केस ! हर दिन बढ़ता जा रहा महामारी का कहर
Share:

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल 5,28,859 मामले हैं। अब तक 3,09,713 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 2,03,051 सक्रीय मामले हैं, खतरनाक वायरस से अब तक 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 19906 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 13832 लोग ठीक भी हुए हैं। वायरस से एक दिन में 410 लोगों की मौत हुई है।

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि देश की रिकवरी दर 58 फीसदी से ऊपर चली गई है और तक़रीबन 3 लाख लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने साथ ही कहा कि हमारी मृत्यु दर 3% के आसपास है, जो काफी कम है। भारत में कोरोना के मामलों को दोगुना होने के रफ्तार लगभग 19 दिन हो चुकी है। यह दर देश में लॉकडाउन के 3 दिन पहले की दर थी। बता दें कि इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, 27 जून तक देश में 8227802 नमूनों की जांच की जा चुकी है, 27 जून को ही 231095 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

वहीं तमिलनाडु में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया है, सूबे में 29 जून से 15 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी, तो वहीं पश्चिम बंगाल और झारखंड ने कई शर्तों के साथ लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया है जबकि कर्नाटक सरकार ने हफ्ते में एक दिन लॉकडाउन रखने का ऐलान किया है।

कोरोना को लेकर चौकाने वाला खुलासा, यहां पर सबसे पहले मिले थे वायरस के लक्षण

CISF जवानों पर अचानक हुआ नक्सल अटैक, पत्थर मार छीना मोबाइल

आखिर क्या है डेक्सामेथासोन ? मृत्यु दर में ला सकता है कमी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -