देश में टीकाकरण ने पकड़ी रफ़्तार, अब तक इतने करोड़ लोगों को लग चुकी वैक्सीन

देश में टीकाकरण ने पकड़ी रफ़्तार, अब तक इतने करोड़ लोगों को लग चुकी वैक्सीन
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना रोधी टीके की 6.24 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। मंगलवार को ही 12,94,979 डोज़ लगाए गए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अस्थाई रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार शाम सात बजे तक कोरोना वैक्सीन की 6 करोड़ 24 लाख 8 हजार 333 डोज़ दी जा चुकी हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, 82 लाख 07 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, जबकि 52 लाख 7 हजार 368 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है। इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 90,08,905 कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई गई है, जबकि 37,70,603 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है। 60 वर्ष से अधिक आयु के 2,90,20,989 लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है। इस आयु वर्ग के 36,899 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने बताया हैं कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45-60 वर्ष की आयु के 71,58,657 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ और इस श्रेणी के 4905 लोगों को टीके की दूसरी डोज़ दे दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार शाम सात बजे तक 12,94,979 वैक्सीन की खुराकें दी गई हैं। यह राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान आरंभ होने का 74वां दिन है, जो 16 जनवरी को शुरू हुआ था। शाम सात बजे तक की अस्थाई रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 11,77,160 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है, जबकि 1,17,819 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है।

क्रूड आयल में आई तेजी, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या पड़ा असर ?

मौसम अपडेट: दिल्ली में तेज हवाओं की संभावना, औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक इतना हुआ दर्ज

इंसानी खून से बने 'शैतान शूज' पर बवाल, MSCHF पर NIKE ने ठोंका मुकदमा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -