पिछले 24 घंटों में 48 हज़ार नए कोरोना केस, देश में 87 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

पिछले 24 घंटों में 48 हज़ार नए कोरोना केस, देश में 87 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के लगभग 48 हजार नये मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे संक्रमितों का कुल आंकड़ा 86.84 लाख हो गया है।  जबकि पिछले 24 घंटों में 550 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1.28 लाख से अधिक हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना संक्रमण के 47,905 नये केस सामने आये, जिससे इस महामारी से प्रभावित होने वाले की संख्या लगभग 86.84 लाख हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 1.28 लाख के पार पहुंच गया। इस दौरान 52,718 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद इस महामारी को मात देकर स्वस्थ होने वाले लोगों की तादाद 80.66 लाख से अधिक हो गयी है।

संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की तादाद अधिक रहने की वजह से सक्रिय मामले 5,363 घटकर 4,89,294 पर आ गए हैं। देश में स्वस्थ होने वालों की दर 92.89, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 5.63 प्रतिशत रह गई है। दिल्ली और केरल में संक्रमण के मामले चिंता का सबब बने हुए हैं। दिल्ली में संक्रमण के मामलों का कल नया रिकॉर्ड बना और 8,593 तथा केरल में 7,007 मामले दर्ज किए गए हैं।

भारत ने इतिहास में पहली बार मंदी में किया प्रवेश: आरबीआई अधिकारी

रुपए में कमजोरी के चलते सोने में आई तेजी

सेंसेक्स, निफ्टी में आई गिरावट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -