देश में घटती कोरोना महामारी की रफ़्तार, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए केस

देश में घटती कोरोना महामारी की रफ़्तार, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए केस
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ़्तार लगातार धीमी पड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 16,946 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के केस बढ़कर 1,05,12,093 हो गए हैं, जिनमें से 1,01,46,763 लोग ठीक भी हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में वायरस से 198 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,51,727 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, कुल 1,01,46,763 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.52 फीसद हो गई है। वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.44 फीसद है। देश में एक्टिव केस की संख्या अब भी तीन लाख से कम है। अभी 2,13,603 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.03 फीसद है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की तादाद 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल केस 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार पहुंच गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (ICMR) की मुताबिक, देश में अभी तक कुल 18,42,32,305 नमूनों का कोरोना टेस्ट किया गया। उनमें से 7,43,191 सैम्पल्स की जांच बुधवार को की गई।

सोने-चांदी की वायदा कीमतों में भारी गिरावट, जानिए क्या हैं भाव

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ कोविदशील्ड वैक्सीन की पहली खेप

2020 में मर्सिडीज बेंज इंडिया की बिक्री में आई 43 प्रतिशत की गिरावट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -