नई दिल्ली: देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद में दिन पर दिन वृद्धि होती जा रही है। देश में इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख के पार पहुंच चुका है। covid19india.org के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक 25,25,222 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं, जिनमें 18,07,556 लोग रिकवर हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 49,134 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अभी 6,68044 सक्रीय मामले हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, देश भर में कोरोना के लिए 13 अगस्त 2020 तक 2,76,94,416 नमूनों का टेस्ट किया गया। इनमें से 8,48,728 सैम्पल्स का परीक्षण गुरुवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सबसे अधिक संख्या है।
रिकवरी रेट की बात करें तो दो दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 56,383 लोग बुधवार को कोरोना महामारी को मात देकर स्वस्थ हुए। आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से औसत रिकवरी दर 70 फीसदी से अधिक हो गई है। इसके साथ ही देशभर में एक दिन में सबसे अधिक 7 लाख 33 हजार 449 सैम्पल्स टेस्ट किए गए।
क्या टिक टॉक की खरीदी में ट्रंप बन सकते है बाधा ?
अब भारत में दवाओं की भी होम डिलीवरी करेगा Amazon, इस शहर से होगी शुरुआत
आर्थिक संकट से निपटने के लिए तैयार टाटा स्टील, बनाया 20,144 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड