देश में कोरोना की चौथी लहर का कहर शुरू ! 5 महीने का रिकॉर्ड टूटा, महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित

देश में कोरोना की चौथी लहर का कहर शुरू ! 5 महीने का रिकॉर्ड टूटा, महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की चौथी लहर लगभग आ चुकी है। नए केस लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, विगत 24 घंटे में 12 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। बता दें कि फरवरी के बाद कोरोना के मामलों ने पहली बार 10 हजार का आंकड़ा पार किया है। भारत में पिछले 24 घंटों में 12,213 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 58,215 सक्रीय मामले हो गए हैं, जो कि कुल मामलों का लगभग 0.13 फीसद है। 

हालांकि, रिकवरी रेट राहत देने वाली है। देश में अभी 98.65 फीसद की दर से लोग कोरोना से रिकवर हो रहे हैं। हालांकि, इसमें भी हाल के दिनों में कमी देखी गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कुल 7624 लोग इस महामारी से रिकवर हुए हैं। वहीं, महाराष्ट्र अब भी सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्य बना हुआ है।  अकेले महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,024 नए केस दर्ज किए गए हैं और इस दौरान दो की जान गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन में गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी गई थी। इन्हीं नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 79,19,412 तक पहुंच गई है और मरने वालों का आंकड़ा 1,47,877 है। इस बीच, 3,028 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इसी के साथ अब तक महामारी से उबर चुके कुल मरीजों की तादाद 77,52,304 हो गई है। महाराष्ट्र के रिकवरी रेट में भी उल्लेखनीय रूप से गिरावट आई  है, जो 97.89 फीसद है, जबकि मृत्यु दर 1.86 फीसद है। महाराष्ट्र से अब तक 8,14,28,228 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 79,19,412 संक्रमित पाये गये हैं यानी कि 9.73 फीसद सकारात्मकता दर रही है। 

नेशनल हेराल्ड केस: अब राहुल गांधी ने दिवंगत मोतीलाल वोरा पर फोड़ा ठीकरा, जानिए ED से क्या कहा ?

'पैसे लो, बिरयानी खाओ और पत्थर फेंको..', दंगों के लिए ऐसे तैयार किए गए 'मदरसों' के बच्चे

अग्निपथ स्कीम: सेना में 4 साल सेवा देने के बाद क्या करेंगे 'अग्निवीर' ? जानें हर सवाल का जवाब

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -