नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्त्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ रही है, किन्तु उससे 20 फीसदी अधिक तेजी से कोरोना मरीज रिकवर भी हो रहे हैं. देश में कोरोना के सक्रीय मामले घटकर अब सात लाख से कम हो गए हैं. अब तक 10 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. कोरोना वायरस का कुल पॉजिटिविटी रेट 7.81 फीसद है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.8 फीसद है. कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 54,366 नए कोरोना मामले सामने आए और 690 कोरोना संक्रमितों कि मौत हो गई है. पिछले दिन 73,979 मरीज रिकवर भी हुए हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 77 लाख 61 हजार तक पहुंच चुकी है. इनमें से एक लाख 17 हजार 306 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 69 लाख 49 हजार तक पहुंच गई है और सक्रीय मामले की तादाद घटकर 6 लाख 95 हजार पर आ गई है.
संक्रमण के सक्रीय मामलों की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या 9 गुना अधिक है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के सक्रीय मामले, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे अधिक है. ICMR के अनुसार, 22 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 10 करोड़ नमूने टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई थी.
इंडियन इक्विटी, कंपोजिट बॉन्ड फंड्स ने इंडेक्स को किया अंडरपरफॉर्म: रिपोर्ट
RBI का बड़ा ऐलान- नया QR कोड जारी नहीं कर सकेंगी पेमेंट कंपनियां
अंतर्राष्ट्रीय बाजार: यूरोपीय शेयर लिफ्ट-ब्रिटेन में नई योजना के साथ बंद किया व्यापार