देश में घटती महामारी की रफ़्तार, पिछले 24 घंटों में मिले 16 हज़ार नए कोरोना केस

देश में घटती महामारी की रफ़्तार, पिछले 24 घंटों में मिले 16 हज़ार नए कोरोना केस
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। देश में कोरोना के नए मामले लगातार घट रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों में एक बार फिर से 20 हजार से कम नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान लगभग 250 लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में 16,432 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 252 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक 1 करोड़ 2 लाख 24 हजार 303 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें 98 लाख 7 हजार 569 लोग वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस भी कम हो रहे हैं। भारत में फिलहाल कोरोना के 2 लाख 68 हजार 581 सक्रीय मामले ही बचे हैं। देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख 48 हजार 153 पहुंच चुका है।

देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ा है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 24,900 लोग रिकवर हुए हैं। इससे रिकवरी दर 95.92 फीसद हो गई है। कोरोना के सक्रीय मामले भी घट रहे हैं। बीते 24 घंटों में 8,720 एक्टिव केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर 2.63 फीसद रह गई है। भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.45 फीसद है।

73.44 प्रति डॉलर पर खुला भारतीय रुपया

बाजार में लगातार पांचवें दिन बरकरार रही बहार, निफ़्टी में आई 79 अंक की बढ़त

देश भर में खुदरा बिक्री में 13 प्रतिशत की आई गिरावट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -