नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी के सबसे अधिक 83,877 नए मामले सामने आए हैं. इससे, देश में संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 83,877 नए मामले सामने आए हैं.
यह एक दिन में आए कोरोना मामलों की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान, 1043 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. वहीं, देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 67,376 पर पहुंच चुकी है और संक्रमितों की कुल संख्या 38,53,406 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी रेट 77.08 फीसद पर पहुंच गया है. कुल संक्रमितों में सक्रीय मामलों की हिस्सेदारी 21.16 फीसदी है. म़त्यु दर 1.74 फीसद जबकि पॉजिटिविटी रेट 7.15 फीसद है. बीते 24 घंटे में 68,584 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं. देश में अब तक कुल 29,70,492 पेशेंट्स कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. भारत में कोरोना के सक्रीय मामलों की संख्या 8,15,538 है.
पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही सबसे अधिक टेस्टिंग भी की गई है. बीते 24 घंटे में 11,72,179 टेस्ट किए गए हैं. अब तक कुल 4,55,09,380 सैम्पल्स की टेस्टिंग की गई है. आपको बता दें कि अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों के मामले में तीसरे नंबर पर है.
पीएम केयर्स फंड में पहले पांच दिन में जमा हुए 3,076 करोड़, मार्च के बाद होगा बाकी हिसाब
दूसरे दिन लगातार सस्ता हुआ सोना वायदा, चांदी का दाम भी लुढ़का
बीते पंद्रह दिनों में पेट्रोल में इतने रुपये का हुआ इजाफा, जानें डीजल का रेट