भारत में कोरोना ने दिखाया प्रचंड रूप, पिछले 24 घंटों में हुईं रिकॉर्ड मौतें

भारत में कोरोना ने दिखाया प्रचंड रूप, पिछले 24 घंटों में हुईं रिकॉर्ड मौतें
Share:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित 10 देशों की लिस्ट में भारत 9वें स्थान पर आ गया है. भारत में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आए और मौतें हुई हैं. 24 घंटे में 7964 नए मामले सामने आए हैं जबकि 265 लोगों की मौत हो गई है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 1 लाख 73 हजार 763 हो गई है. जिनमें से 82 हजार 370 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 4971 लोगों की जान जा चुकी है. अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तादाद में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रिकवरी रेट बढ़कर 47.40 फीसद हो गया है. कोरोना संक्रमण रोकने की तमाम कोशिशों के बाद भी 13 बड़े शहर केंद्र सरकार के लिए चुनौती बने हुए हैं. ये शहर हैं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई , अहमदाबाद, ठाणे, कोलकाता और हैदराबाद. 13 शहरों में कोरोना के 70 फीसद से भी अधिक मामले हैं. 

बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड 1106 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में संक्रमितों की तादाद 17 हजार के पार पहुंच गई है. अब तक 398 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, दुनिया में कोरोना से ठीक होने होने वालों की तादाद 24 लाख 93 हजार से ज्यादा हो गई है. अब तक कुल 59 लाख 22 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 3 लाख 64 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

24 घंटे में 250 से अधिक मौतें, अब तक 1,73,763 लोग हुए संक्रमित

असम : अब तक 1000 से ​अधिक लोग हुए कोरोना संक्रमित, एक ही दिन में मिले सर्वाधिक मरीज

जिस राज्य में कोरोना का हर मरीज हुआ ठीक, अब वहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 314 पहुंची

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -