नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की तादाद 36,21,245 हो चुकी है. बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 78,512 मामले दर्ज किए गए हैं, साथ ही 971 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद मृतकों की कुल तादाद 64,469 पहुंच गई है.
बता दें कि देश में इस समय कोरोना के 7,81,975 सक्रीय मामले हैं. बीते 24 घंटों में 60,868 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि इस वायरस को अब तक कुल 27,74,801 लोग मात देकर घर लौट चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की तादाद 36 लाख के पार पहुंचने में 214 दिनों का समय लगा है. पहले लाख होने में 110 दिनों का समय लगा था. इसके बाद लगभग 104 दिनों में करीब 35 लाख मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत केवल इस बात की है कि रिकवरी रेट में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. ताजा आंकड़ों में रिकवरी रेट 76.62 फीसदी दिखाई दे रहा है. वहीं डेथ रेट लगातार 2 फीसद से नीचे बना हुआ है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस डेथ रेट 1.78 फीसदी हो गया है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 9.27 फीसदी हो गया है. जानकारों के मुताबिक, देश में टेस्टों की तादाद में इजाफा के चलते अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ICMR के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 8,46,278 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई है. जबकि अब तक कुल 4,23,07,914 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं.
महाराष्ट्र की करेंसी नोट प्रेस का परिचालन बंद, चार कर्मचारी निकले थे कोरोना संक्रमित
तेलंगाना वन विभाग के अधिकारियों ने अपने नाम किये 2 राष्ट्रीय पुरस्कार
सिर मुंडन पीड़ित श्रीकांत को इतने लाख रुपए देंगे मंत्री मुत्तमशेट्टी