नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से अब तक 1.03 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, किन्तु राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की तादाद 99.46 लाख से अधिक हो गयी है जबकि सक्रिय मामले घटकर दो लाख 43 हजार 953 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय को विभिन्न राज्यों से सोमवार तक प्राप्त रिपोर्टाें के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान 16,505 नये मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमितों की कुल तादाद एक करोड़ तीन लाख 40 हजार से अधिक हो गयी है।
इसी दौरान 19,557 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद 99,46,867 तथा रिकवरी रेट बढ़कर 96.16 फीसद हो गया है। वहीं, एक्टिव केस घटकर 2,43,953 पर आ गये और इनकी दर 2.46 फीसद रह गयी। इसी अवधि में 146 और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की तादाद बढ़कर 1,49,617 हो गई है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामलों की तादाद घटकर 65,277 रह गयी है।
वहीं कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3142 तथा कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 7,07,244 हो गई है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र में भी सक्रिय मामलाें में और कमी होने के बाद एक्टिव केस बढ़कर 54,317 रह गये। अब तक 18,36,99 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 35 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,666 हो गया है।
शानदार बढ़त के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार
आज नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव को सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी, देश को देंगे बड़ा तोहफा
भारत की टैबलेट पीसी निर्माता लेनोवो ने 30 पीसी की वृद्धि का साधा लक्ष्य