लॉकडाउन में छूट मिलते ही बढ़ा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में आए 9304 नए केस

लॉकडाउन में छूट मिलते ही बढ़ा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में आए 9304 नए केस
Share:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में भारी उछाल आया है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 9 हजार 304 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 24 घंटे में ही इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 260 लोगों की जान चले गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 हजार 804 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब देश में कुल मरीजों की तादाद 2 लाख 16 हजार 919 है. 

इसमें से 6 हजार 75 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात है कि लगभग 50 फीसदी यानी 1 लाख 4 हजार 107 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. अभी देश में कुल सक्रीय मामलों की संख्या 1 लाख 6 हजार 737 है. पिछले कुछ दिनों में मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. महाराष्ट्र, कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा लगभग75 हजार है. महाराष्ट्र में अब तक अब तक 2 हजार 587 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 32 हजार से अधिक लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. अभी करीब 40 हजार सक्रीय मामले हैं. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, यहां अब तक करीब 26 हजार केस रिपोर्ट किए गए हैं, जिसमें 208 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना के कुल केस के मामले में तीसरे स्थान पर दिल्ली है. अब तक यहां 23 हजार 645 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें 606 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9542 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 18 हजार 100 हो गया है, जिसमें 1122 लोगों की जान जा चुकी है.

प्रियंका वाड्रा ने योगी सरकार पर किया जुबानी हमला, कहा- व्यवस्था में कमी से भर्तिया अटकी...

कूटनीतिक दबाव का चीन पर नजर आ रहा असर, बंद कर सकता है भारत विरोधी हरकत

कोरोना से बहाल यात्रीयों को रेलवे का तोहफा, रिफंड किया टिकट का पैसा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -