नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार धीमी पड़ रही है. ताजा आंकड़ों में पता चला है कि एक दिन के अंदर संक्रमण के 6396 नए केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की तादाद 4,29,51,556 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के एक्टिव केस अब घटकर 69,897 हो गए हैं.
वहीं, पिछले 24 घंटे में 201 मरीजों ने वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है. जिसके बाद मृतकों की कुल तादाद 5,14,589 पहुंच गई है. बता दें कि निरंतर 25 दिनों से भारत में रोज़ाना एक लाख से कम कोविड-19 केस दर्ज किए जा रहे हैं. इस दौरान 13,450 लोग रिकवर भी हुए हैं. अब देश में रिकवरी का कुल आंकड़ा 4,23,67,070 हो गया है. वहीं कुल टीकाकरण 1,78,29,13,060 है.
सरकार के मुताबिक, कोरोना वायरस के दैनिक केस अब 10 हजार से कम हो गए हैं. स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि वैश्विक स्तर पर देखें, तो बीते एक सप्ताह में 15 लाख से अधिक केस सामने आए हैं. वहीं भारत में जनवरी महीने में हर दिन तीन लाख से अधिक केस दर्ज हो रहे थे. अब यही आंकड़ा औसतन 96.4 फीसदी के हिसाब से कम होकर एक सप्ताह में 11,000 मामलों पर आ गया है.
आज फुल स्पीड में दो ट्रेनों की टक्कर करवाएगा रेलवे, एक में बैठेंगे रेल मंत्री, तो दूसरी में अधिकारी
पीएम मोदी बोले - 'मेक इन इंडिया' अभियान 21वीं सदी के भारत की जरुरत, आयात पर निर्भरता कम करें