नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में 24 हजार 248 नए केस दर्ज किए गए हैं और 425 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह जारी किए गए अपडेट के अनुसार, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 6 लाख 97 हजार 413 है, जिसमें 19 हजार 693 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से अब तक 4 लाख 24 हजार 433 लोग रिकवर हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में ही 15 हजार 350 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में सक्रीय मामलों की संख्या 2 लाख 53 हजार 287 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 5 जुलाई तक कुल 99 लाख 69 हजार 662 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
देश के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य
महाराष्ट्र- सूबे में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है. अब तक 8822 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक लाख 11 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 86 हजार से ज्यादा है.
तमिलनाडु- प्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कुल मरीजों का आंकड़ा 1 एक लाख 11 हजार के पार पहुँच चुका है, जिसमें 1510 लोगों की जान जा चुकी है. सक्रीय मामलों की संख्या 47 हजार के करीब है.
दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के लगभग पहुंच गया है, जिसमें 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 71 हजार से अधिक मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 25 हजार से अधिक सक्रीय मामले है
इन भारतीय कंपनियों में चीन ने कर रखा है निवेश
भारत और चीन की सीमा पर बनाई जा रही सड़क, युद्ध की स्थिति में होगा फायदा