61 दिन बाद देश में सबसे कम कोरोना केस दर्ज, मौत का आंकड़ा भी घटा

61 दिन बाद देश में सबसे कम कोरोना केस दर्ज, मौत का आंकड़ा भी घटा
Share:

नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 636 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 2427 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि कल एक लाख 74 हजार 399 लोग रिकवर भी हुए हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना स्थिति की जानकारी देते हुए बताया है कि भारत में बीते 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए केस 61 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले सबसे कम मामले सात अप्रैल को दर्ज किए गए थे, तब एक दिन में एक लाख 15 हजार से अधिक मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अब दैनिक सकारात्मकता दर 6.34 फीसदी हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण भी तेजी से जारी है.  

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 13 लाख 90 हजार 916 डोज लगाई गईं हैं, जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा 23 करोड़ 27 लाख 86 हजार 482 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के 15 लाख 87 हजार 589 नमूने टेस्ट किए गए हैं. जिसके बाद कल तक कुल 36 करोड़ 63 लाख 34 हजार 111 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

इमामी के उत्पादों में हुई 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

कोटक महिंद्रा ने अपने कर्मचारियों के लिए महामारी परोपकारी नीति लागू करने की घोषणा की

मुझे उम्मीद है कि गहरे रंग के लोगों को फिल्मों में उनका हक मिलेगा: सेम्मलर अन्नाम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -