कोरोना पर काबू कब ? पिछले 24 घंटे में 64 हज़ार नए केस, 861 की मौत

कोरोना पर काबू कब ? पिछले 24 घंटे में 64 हज़ार नए केस, 861 की मौत
Share:

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के केस देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 64,399 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 861 और लोगों की बीमारी के चलते मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 64 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की तादाद साढ़े 21 लाख के पार पहुंच चुकी है। 

अभी तक कुल 21,53,011 लोग वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जिसमें से 6,28,747 एक्टिव केस हैं। हालांकि, बीमारी से रिकवर होने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। अभी तक 14,80,885 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों का कुल आंकड़ा भी बढ़कर 43,379 पहुंच गया है। सबसे अधिक कोरोना वायरस के मामलों वाले महाराष्ट्र में अभी 147355 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है। प्रदेश में अब तक 338362 ठीक हो चुके हैं। 

वहीं, 17367 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। वहीं, तमिलनाडु में अब तक 232618 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 53481 सक्रीय मामले हैं। 4808 लोगों की मौत हुई है। वहीं, दुनिया में कोरोना वायरस मरीजों की कुल संख्या दो करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने वाली है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 19,804,408 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 729,586 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। अभी तक 12,721,186 लोग वायरस से ठीक हो चुके हैं।

स्वतन्त्रता दिवस : नारों ने भी दिलाई हिन्दुस्तान को आजादी, ये हैं कुछ प्रसिद्ध नारे

सोने से 5 गुना तेज़ भाग रही चांदी, पिछले 5 दिनों में 10 हज़ार रुपए महंगी हुई

स्वतन्त्रता दिवस किस तरह मनाया जाता है ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -