24 घंटों में 22 हज़ार नए कोरोना केस, अब तक 20 हज़ार लोगों की मौत

24 घंटों में 22 हज़ार नए कोरोना केस, अब तक 20 हज़ार लोगों की मौत
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सात लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ मंगलवार सुबह जारी की गई अपडेट के अनुसार, देश में कुल मरीजों की संख्या 7 लाख 19 हजार 665 हो गई है, जिसमें 20 हजार 160 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से अब तक लगभग 4 लाख 40 हजार लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि करीब 2 लाख 60 हजार सक्रीय मामले हैं.

बीते 24 घंटे में 22 हजार 252 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 467 लोगों की मौत हो गई है. ICMR के अनुसार, 6 जुलाई तक एक करोड़ 2 लाख 11 हजार 92 सैंपल्स का टेस्ट हो चुका है. इसमें 2 लाख 41 हजार 430 नमूनों का टेस्ट केवल 6 जुलाई को किया गया था, जिसमें 22 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं. सोमवार को दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 1379 नए मामले बढ़े और 48 मरीजों ने दम तोड़ दिया. गनीमत ये है कि दिल्ली में रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है और इस वक़्त 71.5 फीसदी मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के 25 हजार 620 सक्रीय मामले हैं, जबकि करीब 72 हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

देश में महाराष्ट्र कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है. यदि आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 5 हजार 3 सौ 68 नए मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 204 मरीजों की जान जा चुकी है. राज्य में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 11 हजार 9 सौ के पार जा चुका है, जबकि 9026 मरीजों की मौत हो चुकी है.

घर से निकलते समय ध्यान से पहन ले मास्क, वरना लगेगा जुर्माना

कर्नाटक सरकार का बड़ा एक्शन, 100 से अधिक मेडिकल दुकानों के लाइसेंस कैंसिल

चारधाम यात्रा के बाद केदारनाथ की ध्यान गुफा बैठा यह साधक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -