बड़ी राहत: घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले, बीते 24 घंटे में 16464 नए मामले

बड़ी राहत: घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले, बीते 24 घंटे में 16464 नए मामले
Share:

नई दिल्ली: भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी को लेकर बड़ी राहत वाली खबर मिली है। जी दरअसल आज यानी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन (Corona Crisis) यानी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी आई है। जी दरअसल इस दौरान कुल 16464 नए कोविड मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,464 नए मामले सामने आए और 39 लोगों की मौत हुई।

वहीं देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,36,275 हो गई है। बताया जा रहा है इनमें से 5,26,396 मरीजों की मौत हुई है और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,43,989 हो गई है। अभी एक दिन पहले देश में 19,673 नए मामले दर्ज हुए थे और देश में लगातार दूसरे दिन दैनिक मामले घटे हैं। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर जीतने वाले पिछले 24 घंटे में 16,112 मरीज हैं। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,33,65,890 हो गई है। वहीं देश में रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है।

अब कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,73,888 टेस्ट किए गए हैं और अब तक देश में लगभग 87.55 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इसी के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 80,47,455 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,48,104 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में शनिवार तक 67,17,856 ​लोगों को संक्रमित पाया जा चुका था और 70,451 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ 40,07,363 मामलों और 40,104 मौतों के साथ कर्नाटक और 35,44,246 मामलों और 38,032 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों द्वारा पूर्वी कांगो में की गई गोलीबारी

'अनुपमा' में इस मशहूर अभिनेता ने ली पारस कलनावत की जगह, कहा- 'बहुत प्रेशर में हूं'

5 अगस्त तक इन राज्यों में खूब बरसेंगे सावन के बादल, इन जिलों में जारी हुआ आरेंज अलर्ट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -