नई दिल्ली: इंडियन आर्मी ने चीन से लगी बॉर्डर पर कई तरह के रॉकेट और तोपें तैनात कर अपनी फायरिंग पावर में काफी इजाफा किया है। इसके साथ ही, इसकी योजना और 100, के-9 वज्र होवित्जर और मानव रहित यान (UAV) समेत बड़ी तादाद में अतिरिक्त सैन्य उपकरण खरीदने की है। इससे पहले इंडियन आर्मी इस इलाके में तोपखाना इकाइयां, के-9 वज्र 'ट्रैक्ड सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर', अत्यधिक हल्के एम-777 होवित्जर, पिनाका रॉकेट प्रणालियां और धनुष तोप प्रणालियां पहले ही तैनात कर चुकी हैं।
रक्षा प्रतिष्ठान सूत्रों ने जानकारी दी है कि सेना की योजना वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपनी तोपखाना इकाइयों को 90 किमी की रेंज वाले मानव रहित यान से लैस करने की है। एक सूत्र ने बताया है कि, 'हम 15-20 किमी की दूरी तय करने वाले और चार घंटों तक 80 किमी के दायरे में मॉनिटरिंग करने वाले मानव रहित यान खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं।'
सूत्रों ने बताया है कि भारतीय सेना 100 और के-9 वज्र होवित्जर की नयी खेप खरीदने वाली है। यह 2017 में इस तरह की 100 तोपों के लिए दिये गये ऑर्डर से अलग होगी। सूत्र ने कहा है कि, 'रक्षा खरीद परिषद ने 100 और के-9 वज्र का आर्डर करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। अनुरोध प्रस्ताव जल्द ही जारी किया जाएगा।'
PFI पर क्यों लगा बैन ? केंद्र सरकार ने खोला कट्टरपंथी संगठन का काला चिट्ठा
भगत सिंह ने खुद को क्यों कहा था 'नास्तिक' ?
जम्मू कश्मीर में जैश के 3 आतंकी ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद