शनिवार को यूं तो कई दफ्तरों में छुट्टी होती है और लोग अक्सर इस दिन देर उठना पसंद करते हैं. लेकिन 11 मार्च का यह शनिवार सिर्फ 5 राज्यों में चुनाव लड़ रहे नेताओं के लिए ही नहीं बल्कि लोगों के लिए भी बेचैनी वाली सुबह लाया. लोग सुबह से ही टीवी के सामने और सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आए. उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड में भाजपा की जीत हुई है तो वही पंजाब,गोवा व मणिपुर में कांग्रेस की जीत हुई है.
लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर जुमलों और चुटीले अंदाज में लोगों ने इन चुनावों पर अपनी टिप्पणी देनी शुरू कर दी. यूं तो चुनावी परिणामों से दो दिन पहले आए एग्जिट पोल्स ने कई लोगों के लिए इस चुनाव से उम्मीदें बढ़ा दीं तो कुछ के लिए यह थोड़ी निराशा भी लाया. ऐसे में अब सोशलमीडिया पर जबरदस्त रूप से हमे राजनीतिक हस्तियों के फनी फोटोज भी देखने को मिल रहे है...
पढ़िए सोशल मीडिया से कुछ चुटकियां।
1. मुलायम सिंह यादव ने सोनिया गांधी को फोन पर कहा। खबरदार जो तुम्हारा लड़का हमारे लड़के के साथ दिखा तो...।
2. गुरमेहर की फेसबुक वॉल देखने के बाद अखिलेश यादव ने कहा है कि मोदी ने उन्हें नहीं हराया, राहुल ने हराया है।
3. राहुल ने साइकल जमा करवा दी...।
4. राहुल बाबा की एक बात तो मानना पड़ेगी कि बंदे ने इतनी जगह भाजपा की सरकार बनवा दी, लेकिन घमंड कभी नहीं किया।
5. इतिहास गवाह है कि साइकिल में ब्रेक हाथ से ही लगा है।
6. मायावती चुनाव हारने के बाद अपने हाथी किराए पर देने का सोच रही हैं।