अहमदबाद: गुजरात के कांडला पोर्ट पर गत माह एक चीनी जहाज को रोका गया था. पाकिस्तान के कराची जा रहे इस चीनी जहाज में संवेदनशील उपकरण पाए गए थे. भारत ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए चीन को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को प्रेस वालों से बात करते हुए उम्मीद जाहिर की है कि चीन इसे लेकर उचित कदम उठाएगा.
रविश कुमार ने कहा कि चीन से यह उम्मीद है कि वह ऐसे कदम उठाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि अधिकारी दोनों देशों के बीच तनाव पैदा करने वाली गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे. वहीं, चीन ने भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है. चीन ने दावा किया है कि जहाज में सैन्य सामग्री नहीं थी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा है कि जहाज से बरामद की गई हीट ट्रीटमेंट फर्नेस शेल सिस्टम दोहरे इस्तेमाल वाली सामग्री है.
इसका इस्तेमाल नागरिक और सैन्य, दोनों लेवल पर होता है. उन्होंने दावा किया कि इसमें तनाव बढ़ाने जैसा कुछ भी नहीं है. आपको बता दें कि भारतीय कस्टम अफसरों ने हांगकांग का ध्वज लगाए एक जहाज को 3 फरवरी के दिन इंटरसेप्ट किया था. विस्तृत निरीक्षण के लिए कांडला पोर्ट लाए गए इस जहाज में से ऐसी मशीनरी पाई गई थी, जिसका इस्तेमाल औद्योगिक ड्रायर के तौर पर किया जाता है.
भगोड़े नीरव मोदी के सामानों की नीलामी में हुई धनवर्षा, उम्मीद से अधिक हुई वसूली