नई दिल्ली : भारतीय फुलबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि वो भारत को एएफसी एशिया कप में क्वालीफाई करके एक मानक तय करना चाहते है. फ़िलहाल टीम का पहला मुकाबला म्यामां से होना है .
सुनील ने मीडिया से कहा कि, मैं सिर्फ सिर्फ मैच जीतना चाहता हूं. नियमित रूप से एएफसी एशिया कप के लिये क्वालीफाई करके हमें मानक तय करना है और अब इसे हासिल करने का समय आ गया है. मैदान पर आपको नज़र आएगा की टीम ने कितना सुधार किया है. म्यामां के खिलाफ यह मैच हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हमारे पास क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है. उसके बाद सुनील ने कहा कि उन्हें और उनकी टीम के खिलाड़िों को म्यामां को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
साथ ही सुनील ने ये भी कहा कि इस समय दक्षिण पूर्व एशिया में म्यामां कठिन टीमों में से एक है. हमारे लिये यह एक मुश्किल चुनौती होगी और अगर हमें इसमें जीत दर्ज करनी है तो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल तो दिखाना ही होगा.
विराट कोहली ने उड़ाया कप्तान स्टीव स्मिथ का मज़ाक
हज़ारे ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हुई धोनी की टीम