नई दिल्ली । भारत द्वारा परमाणु हथियार ले जाने में योग्य बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 का परीक्षण किया जाना है। इसके लिए रक्षा एवं विकास अनुसंधान संगठन द्वारा आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार अंग्रेजी समाचार पत्र ने दावा किया कि दिसंबर माह के अंतिम सप्ताहों में या फिर नववर्ष की शुरूआत में अग्नि अपनी उड़ान भरेगी और इसका परीक्षण होगा।
इस दौरान इंटरनल बैट्री और इलेक्ट्राॅनिक में इश्यू हुए थे। इस मामले में कहा गया कि भारत रणनीतिक संयम दिखा रहा है। दरअसल भारत के लिए सबसे अहम एनएसजी की भागीदारी है यदि उसे इस ग्रुप में भागीदारी मिल जाती है तो उसके लिए एक बड़ी सफलता होगी। गौरतलब है कि भारत ने जापान के साथ परमाणु मसले पर महत्वपूर्ण समझौता किया है।
ऐसे में माना जा रहा है कि भारत को भविष्य में न्यूक्लियर्स सप्लायर्स देशों के साथ डिलिंग करने में सुविधा होगी। भारत की यह अग्नि 5 मिसाईल चीन को भी अपनी जद में रखेगी। इस मिसाईल का वजन 50 टन है और यह देश की अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाईल है।
पूरी हुई मिसाईलमैन की अग्नि की उड़ान
'अग्नि प्रथम' का अंतिम पग हुआ पूरा