संयुक्तराष्ट्र। राइट टू रिप्लाई के अधिकार के तहत भारत ने संयुक्त राष्ट्र आम सभा में पाकिस्तान के झूठ का जवाब दिया। भारत की ओर से पाउलोमी त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने लेफ्टिनेंट फैयाज़ की बेरहमी से हत्या कर दी। उन्होंने फैयाज़ की फोटो भी संयुक्त राष्ट्र में दिखाई। साथ ही उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र बन गया है, यह आतंकवाद का गढ़ बनता जा रहा है।
ऐसे में यह विश्व का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है। पाकिस्तान ने यूएन में झूठी फोटो दिखाई। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए 17 वर्षीय इज़राईली लड़की राव्य अबु जोमा की फोटो दिखाते हुए उसे जम्मू कश्मीर का बताया।
साथ ही यह भी कहा कि वह जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा उपयोग में लाई गई पैलेट गन की शिकार हो गई थी। इसकी विश्वभर में चर्चा रही। भारत ने पाकिस्तान के इस दावे को नकार दिया और इस फोटो को झूठा बताया।
‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’ का मचा गदर
आतंकियों को गाड़ देंगे जमीन के ढाई फुट नीचे- सेना प्रमुख
UN में भारत के आरोपों से बौखलाया आतंकी देश पाकिस्तान!
आतंकी चुरा सकते हैं, पाकिस्तान के परमाणु हथियार
सुषमा स्वराज के भाषण की पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ