नई दिल्ली: भारत की हवाओं में तेजी से जहर घुलता जा रहा है, ताजा रैंकिंग में भारत विश्व का आठवां सबसे प्रदूषित देश बताया गया है. हालांकि, प्रदूषण की रैंकिंग में 3 पायदान का सुधार हुआ है. भारतीय शहरों में पर्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5, 53.3 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर मिला है. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सुरक्षित सीमा से 10 गुना ज्यादा है. यह खुलासा स्विस फर्म आईक्यूएयर द्वारा मंगलवार (14 मार्च) को जारी ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट’ में किया गया है.
बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट 131 देशों के डेटा के आधार पर तैयार की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्व में प्रदूषित देशों की सूची में पहला स्थान चाड का है. इसके बाद इराक, पाकिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, बुर्किना फासो, कुवैत, भारत, मिस्र और तजाकिस्तान का नंबर है. वहीं, यदि दुनियाभर के प्रदूषित शहरों की बात करें, तो टॉप 100 में भारतीय शहर की संख्या सबसे अधिक है. इस रिपोर्ट में 7,300 शहरों को शामिल किया गया है.
वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में भी 6 भारतीय शहर हैं, जबकि 20 में 14 और 50 में 39 शहर प्रदूषण से ग्रसित हैं. वहीं, टॉप 100 में 65 शहर सबसे प्रदूषित हैं. नई रिपोर्ट में दिल्ली और नई दिल्ली दोनों टॉप 10 में हैं. पाकिस्तान में लाहौर और चीन में होतान शीर्ष 2 सबसे प्रदूषित शहर हैं, जिसके बाद राजस्थान का भिवाड़ी और दिल्ली चौथे नंबर पर है. दिल्ली का पीएम 2.5 स्तर 92.6 माइक्रोग्राम मिला है, जोकि सुरक्षित सीमा से लगभग 20 गुना अधिक है.
छत्तीसगढ़: सुकमा में 1 लाख के इनामी समेत 4 नक्सली गिरफ्तार
'भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश..', NIA के PFI के खिलाफ दाखिल की पहली चार्जशीट
डेट पर नहीं पहुंचा प्रेमी, तो धरने पर बैठी प्रेमिका, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा