नई दिल्ली: भारत का ऐसा सामान्य ज्ञान जिसके बारे में हर विधार्थी को पढ़ाया जाता है, लेकिन जैसे ही विधार्थी बड़ा होते जाता है, वैसे-वैसे ही वह इस सामान्य ज्ञान को भूलते जाता है. ऐसे में आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही सामान्य ज्ञान के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में हर भारतीय को ज्ञान होना चाहिए-
भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?
(A) महाराणा प्रताप
(B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती
(D) अशोका मौर्या
उत्तर- भरत चक्रवर्ती
भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) मद्रास
उत्तर- मुंबई
भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर- राजस्थान
भारत में कुल कितने राज्य है ?
(A) 28
(B) 29
(C) 36
(D) 15
उत्तर- 29
भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?
(A) गण्डकी
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा
उत्तर- गंगा
भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गोमती
(C) गंगा
(D) चम्बल
उत्तर- ब्रह्मपुत्र
भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?
(A) चारमीनार
(B) कुतुब मीनार
(C) झूलता मीनारा
(D) शहीद मीनार
उत्तर- कुतुब मीनार
भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?
(A) भाखड़ा बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) हीराकुण्ड बाँध
(D) नागार्जुन सागर बाँध
उत्तर- हीराकुण्ड बाँध
भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ?
(A) रोहतांग सुरंग
(B) जवाहर सुरंग
(C) मलीगुड़ा सुरंग
(D) कामशेट सुरंग
उत्तर- जवाहर सुरंग
भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?
(A) हरमंदिर साहिब
(B) हाम्पी
(C) नालंदा
(D) गोमतेश्वर
उत्तर- गोमतेश्वर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
झारखंड लोक सेवा आयोग में 14 पदों पर निकली भर्ती
झारखण्ड में हेडमास्टर पदों के लिए निकली भर्ती
SGMH में जूनियर रेसिडेंट पदों पर भर्ती