ये चीजें मुस्लिम देशों से मंगवाता है भारत

ये चीजें मुस्लिम देशों से मंगवाता है भारत
Share:

भारत के मुस्लिम देशों के लंबे समय से अच्छे व्यापार संबंध रहे हैं तथा अब इन रिश्तों में अधिक मजबूती आ रही है. भारत मुस्लिम देशों से पेट्रोल के अतिरिक्त कई ऐसी चीजें हैं जो एक्सपोर्ट करता है. आइये आपको बताते हैं...

* पाकिस्तान:- भारत ताजे फल, सीमेंट, चमड़े का सामान, व्रत वाला सेंधा नमक एवं मुल्तानी मुट्टी पड़ोसी देश पाकिस्तान से लाता है. इसके साथ ही स्टील, तांबा, मेटल कंपाउंड पेशावरी चप्पलें तथा लाहौर के कुर्ते भी पाक से आते हैं.
* सऊदी अरब:- वहीं भारत प्लास्टिक, रबड़, एल्युमिनियम, फर्टिलाइजर, ऑर्गेनिक कैमिकल, कॉइन एवं मेटल्स जैसी चीजें सऊदी अरब से खरीदता है. इसके साथ ही भारत कॉस्मेटिक्स, तेल, कॉफी, चाय, रुई एवं सिल्क जैसी चीजें भी सऊदी अरब से खरीदता है.
* ईरान:- वहीं क्रूड ऑयल, पॉलीमर्स, मसाले, प्रोसेस्ड फ्रूट्स एवं जूस, स्टेपल फाइबर्स, फर्नीचर, सीमेंट, सिल्क, अंडे एवं शहद जैसी चीजें भारत ईरान से खरीदता है.
* UAE:- भारत पेट्रोल वुड एवं वुड प्रोडक्ट्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, कीमती मेटल्स एवं मिनरल्स व कैमिकल्स यूएई से मंगवाता है. इसके साथ ही भारत सल्फर, नमक, सीमेंट, लाइम, कॉपर, न्यूक्लियर रिएक्टर्स, मशीनरी तथा एल्युमिनियम भी यूएई से खरीदता है.
* कुवैत:- भारत खिलौने, फुटवियर, मछली, जानवरों का चारा, शुगर एंड शुगर कन्फेक्शनरी जैसी चीजें कुवैत से खरीदता है.
* अफगानिस्तान:- भारत इलेक्ट्रिकल उपकरण, मिनरल्स फ्यूल्स, ऑयल्स, नकम, लाइम तथा सीमेंट, स्टोन और प्लास्टर जैसी चीजें अफगानिस्तान से खरीदता है.

इस राज्य की सरकार का बड़ा ऐलान, बेटी के जन्म से लेकर बालिग होने तक मिलेंगे 1 लाख रुपए

VIDEO! दिल्ली मेट्रो में कपल ने की शर्मनाक हरकत, देखकर भड़का लोगों का गुस्सा

मां और बहन के साथ मिलकर छोटे ने कर दिया बड़े भाई का क़त्ल, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -