स्वतन्त्रता दिवस पर लाल किले का महत्व और भी बढ़ जाता है. लाल किले से ही हर साल आजादी दिवस पर देश के पीएम द्वारा तिरंगा फहराया जाता है. आइए जानते है आज आजादी दिवस की नजदीकी के बीच लाल किले से जुड़ी कुछ रोचक बातें...
- लाल किले पर पहली बार 15 अगस्त नहीं बल्कि 16 अगस्त 1947 को झंडा फहराया गया था.
- राष्ट्रीय झंडे को सलामी देने की परंपरा 15 अगस्त 1947 से शुरू हुई थी.
- लाल किले का असल नाम क़िला-ए-मुबारक है.
- आजादी की पहली सुबह उस्ताद बिस्मिल्लाह खां द्वारा शहनाई बजाई गई थी.
- भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी द्वारा सबसे अधिक 16 बार लालकिले से झंडा फहराया गया है.
- भाजपा के भूतपूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पहले ऐसे ग़ैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने सबसे ज़्यादा 6 बार लाल किले पर झंडा फहराया था.
- स्वतंत्र भारत में 14-15 अगस्त 1947 की आधी रात तिरंगा लहराया गया था.
- उस समय काउंसिल हाउस के ऊपर तिरंगा फहराया गया, जिसे आज संसद भवन कहा जाता है
- 14 अगस्त 1947 को शाम को ही वायसराय हाउस से यूनियन जैक को उतार लिया गया था.
- अब वायसराय हाउस राष्ट्रपति भवन के नाम से पहचाना जाता है.
- 15 अगस्त 1947 को तत्कालीन पीएम जवाहर लाल नेहरू द्वारा सुबह साढ़े आठ बजे तिरंगा फहराया गया था.
- 15 अगस्त को लालकिले पर सबसे ज्यादा 17 बार जवाहर लाल नेहरू द्वारा झंडा फहराया गया.
जानिए 15 अगस्त का इतिहास, भारत की आजादी से लेकर इतना कुछ हुआ इस दिन
केवल हिंदुस्तान ही नहीं 15 अगस्त को ये 4 देश भी मनाते हैं आजादी का जश्न
कश्मीर : 15 अगस्त के लिए BJP ने कसी कमर, हर पंचायत में लहराएगा तिरंगा
19 साल बाद एक साथ मनाया जाएगा रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस, है शुभ संयोग