नई दिल्ली: यहूदी देश इजराइल पर आतंकी संगठन हमास के खतरनाक हमले के बाद अब इजराइली वायुसेना ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है। इसी बीच भारत ने भी अपने मित्र देश के लिए एक बयान जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से ट्वीट करते हुए इजराइल के प्रति समर्थन जाहिर किया है।
Deeply shocked by the news of terrorist attacks in Israel. Our thoughts and prayers are with the innocent victims and their families. We stand in solidarity with Israel at this difficult hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023
उन्होंने लिखा है कि, 'इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।' बता दें कि, आतंकी संगठन हमास ने इज़राइल पर 5,000 से अधिक रॉकेट दागे थे, जिससे बड़े पैमाने पर लोग हताहत और क्षति हुई। इस हमले के दौरान हमास के आतंकियों ने इजरायली महिलाओं को पकड़ लिया और इस्लामिक नारे 'अल्लाह हू अकबर' के नारों के बीच उनकी नग्न परेड कराई। इसके वीडियो भी सामने आए हैं, जिससे हमास के आतंकियों की दरिंदगी साफ देखी जा सकती है।
WARNING GRAPHIC: Palestinians strip the corpse of an Israeli woman, put it on display and desecrate it while shouting ‘Allah Akbar’.
— Paul Golding (@GoldingBF) October 7, 2023
Hamas and Israel are now at war. pic.twitter.com/qa1di87ac7
हमास के आतंकवादियों ने हमले के दौरान कई इजरायली नागरिकों और रक्षा कर्मियों को पकड़ लिया है और उन्हें गाजा पट्टी में ले गए हैं। ऐसी कई घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। ऐसे ही एक वीडियो में हमास आतंकियों द्वारा एक इजरायली महिला का अपहरण करते हुए देखा गया था। वे उसे जबरदस्ती जीप के अंदर डाल रहे थे। जीप में और उसके आसपास सभी आतंकवादी 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगा रहे थे जबकि असहाय इजरायली महिला उनकी बंदी बनी हुई थी।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति, 7 टीचर बर्खास्त, LG ने की CBI जांच की मांग