दिल्ली: हर मिनट 44 भारतीय अत्यंत गरीब से बाहर आ रहे है और ये रफ़्तार दुनिया में सबसे तेज है साथ ही भारत अब सबसे बड़ी गरीब आबादी का नेतृत्व करने के शर्मनाक रिकॉर्ड से भी परे हट गया फ़िलहाल ये तमगा मई 2018 के बाद नाइजीरिया के पास है. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनैंस ऐंड पॉलिसी में प्रोफ़ेसर एन आर भानुमूर्ती ने कहा, 'मूलतः यह वृद्धि की गाथा और 1991 के आर्थिक सुधारों का समर्थन करती है जिसने गरीबी कम करने में मदद की.' उन्होंने आगे कहा, 'भविष्य में टिकाऊ विकास लक्ष्यों को हासिल करने की चुनौती होगी, जिससे अध्ययन के ये नतीजे सच साबित हो सकेंगे कि भारत 2030 तक अत्यंत गरीबी जड़ से खत्म कर सकेगा.'
भानुमूर्ति का मानना है कि 2030 तक भारत अत्यंत गरीबी को पूरी तरह खत्म कर सकेगा, यह अनुमान गरीबी हटाने के देश के पिछले 10 साल के रेकॉर्ड और सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्यों को हासिल करने की इसकी क्षमता के मद्देनजर सही जान पड़ता है. उन्होंने कहा, 'लेकिन इसे हासिल करने के लिए हमें शेष समयावधि में 7 से 8 प्रतिशत की दर से विकास करना होगा.' ये सारे आंकड़े और खुलासे ब्रुकिंग्स के एक ब्लॉग में प्रकाशित हालिया अध्ययन की एक रिपोर्ट ने किये है और ब्रुकिंग्स के 'फ्यूचर डिवेलपमेंट' ब्लॉग में प्रकाशित इस शोध के अनुसार -
मौजूदा गति बरकरार रही तो भारत इसी वर्ष इस लिस्ट में तीसरे नंबर होगा
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो दूसरा पायदान पर होगा
अत्यंत गरीबी के दायरे में वह आबादी आती है जिसके पास जीवनयापन के लिए रोजाना 1.9 डॉलर (करीब 125 रुपये) भी नहीं होते
2022 तक 3 प्रतिशत से भी कम भारतीय गरीब रह जाएंगे जबकि 2030 तक देश से अत्यंत गरीबी का पूरी तरह खात्मा हो जाएगा
'मई 2018 के आखिर में हमारी ट्रैजक्टरीज से पता चला कि भारत के 7 करोड़ 30 लाख अत्यंत गरीब आबादी के मुकाबले नाइजीरिया में 8 करोड़ 70 लाख अत्यंत गरीब लोग हैं
नाइजीरिया में जहां हर मिनट 6 लोग भीषण गरीबी की चपेट में जा रहे हैं, वहीं भारत में इनकी संख्या लगातार घट रही है.
वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, 2004 से 2011 के बीच भारत में गरीबी कुल आबादी के 38.9 प्रतिशत से घटकर 21.2 प्रतिशत हो गई थी
भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, फिलिपींस, चीन और पाकिस्तान में प्रति व्यक्ति आय में तेज वृद्धि है
अफ्रीका में दुनिया के अत्यंत गरीब लोगों की दो तिहाई आबादी रहती है,अगर यही हाल रहा तो 2030 तक हर 10 में से 9 गरीब वहीं होंगे
दुनिया के जिन 18 देशों में अत्यंत गरीबी बढ़ रही है, उनमें 14 अफ्रीका में ही हैं
1 सितंबर 2017 को कुल 64 करोड़ 70 लाख लोग भीषण गरीबी की चपेट में थे
हर मिनट 70 लोग यानी प्रति सेकंड 1.2 लोग गरीबी से बाहर आ रहे है
ये मंत्र जपो, गरीबी होगी पल में दूर
मंदसौर गोलीकांड: सदन में कांग्रेस ने की ये मांग
#supportvikasmishra : पासपोर्ट के लिए तन्वी की दी गई जानकारी झूठी निकली