कहीं JIO का कमाल तो कहीं AIRTEL का धमाल, जानिए कैसे ?

कहीं JIO का कमाल तो कहीं AIRTEL का धमाल, जानिए कैसे ?
Share:

इन दिनों बाजार में JIO और एयरटेल के बीच गजब की टक्कर चल रही हैं. आपको बता दें कि दिवाली जैसे खास मौके पर यह टक्कर और भी तेज हो गई हैं. दोनों कम्पनियाँ अपने यूजर्स के लिए कई शानदार प्लान पेश करते रहती हैं. वहीं बात अगर सबसे तेज 4g और डाउनलोड स्पीड के के जाए तो क्या होगा. इसका जवाब भी अब मिल गया हैं. 

 Jio नंबर 1 तो डाउनलोड स्पीड में Airtel की धूम

हाल ही में गुरुवार आई एक रिपोर्ट मे जानकारी दी गई थी कि 4जी की डाउनलोड स्पीड में एयरटेल सबसे आगे है, जबकि अपलोड स्पीड में आइडिया सबसे आगे है. वहीं, 4जी की उपलब्धता में रिलायंस जियो शीर्ष पर कायम है. ओपन सिगनल दूरसंचार नेटवर्क और उनकी सेवा की गुणवत्ता की मैपिंग करता है. रिपोर्ट में यह पाया गया हैं कि एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 7.53 एमबीपीएस (मेगाबिट्स प्रति सेकेंड) रही, जबकि जियो की 5.47 एमबीपीएस रही हैं. 

कहा जा सकता हैं च एक मामले में jio जबकि एक मामले में एयरटेल शीर्ष पर रहा हैं. रिपोर्ट में कहा गया, "डाउनलोड स्पीड अनुभव में एयरटेल का वर्चस्व है, जो 16 सर्किलों में शीर्ष पर तथा दो अन्य में बराबर पर रही है।" सर्वेक्षण में बताया गया कि देश में 4जी नेटवर्क की उपलब्धता में जियो सबसे आगे हैं. वहीं 4जी उपलब्धता के मामले में दूसरे नंबर पर एयरटेल रही, जिसका स्कोर 73.99 फीसदी दर्ज किया गया. 

Amazon Great Indian Festival सेल : सैमसंग का सबसे धाकड़ फ़ोन सबसे कम कीमत में उपलब्ध

ग्राहकों पर इतना मेहरबान कौन होता हैं, सैमसंग के इस दमदार फोन पर 44 प्रतिशत की छूट

VIVO के इस फ़ोन की कीमत में गजब की कटौती, विश्वास करना हुआ मुश्किल

MacBook Air 2018 : रेटिना डिस्प्ले के साथ दस्तक, इस दिन से शुरू होंगी बिक्री

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -