भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज का आज तीसरा और आखिरी टी-20 मैच हैदराबाद में खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 1 -1 की बराबरी पर है इसलिए सीरीज जीतने के लिए ये मैच निर्णायक साबित होगा. लेकिन इसके साथ ही एक बुरी खबर भी है जिसमे बताया जा रहा है कि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
मौसम विभाग की जानकरी के अनुसार इस दौरान हल्की से मध्यम तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. खबरों के अनुसार मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 'गुरूवार को हैदराबाद में गरज के साथ बौछारें और बारिश हो सकती है. हैदराबाद में पिछले एक सप्ताह से लगभग रोजाना बारिश हो रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वैसे बारिश की संभावना को देखते हुए राजीव गाँधी अंतररार्ष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऐसी तैयारी की गई है, जिससे मैच को बारिश के बावजूद बिना किसी समस्या के दोबारा शुरू कराया जा सके. वहीं हैदराबाद के पिच क्यूरेटर का कहना है कि हाल की बारिश से विकेट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
किसी टीम पर हमला खेल भावना के विरुद्ध - मिताली राज
इरफान पठान ने हिट हार्दिक पांड्या को लेकर दिया यह बयान
रोमन रेन्स ने अंडरटेकर के खिलाफ मैच को लेकर कही ये बड़ी बात
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में