नई दिल्ली : भारत से 2-1 से हरने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि मैदान पर बातचीत और डीआरएस में कमी होनी चाहिए. उन्होंने मैदान में दोनों टीम के बीच हुई बयानबाजी को बेहूदा करार किया है.
उन्होंने कप्तान विराट कोहली का स्मिथ पर डीआरएस के मुद्दे पर धोखेबाज कही जाने की बात उठाई तो ऑस्ट्रेलिया मीडिया द्वारा विराट तुलना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की जाने वाली बातो पर भी ज़ोर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने जेम्स सदरलैंड द्वारा कही बात कि विराट को सॉरी कैसे लिखते है यह भी नही पता होगा वाली बात के साथ ही रविन्द्र जडेजा और मैथ्यू वेड बीच हुई टक्कर जैसे कोई मुद्दे पर कहा कि इन सब पर अंपायर को नियंत्रण रखना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा मैदान में डीआरएस में ऐसे रिव्यू का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. जिसमें यह फैसला लिया जाए कि फील्डर ने गेंद को सही तरह से कैच किया है या नहीं. मुरली विजय ने धर्मशाला में जोश हेजलवुड का कैच लपका. कोई भी समझदार स्लिप फील्डर इस बात की पुष्टि कर सकता है कि यह सही कैचा था. फील्डर्स मैदान की ओर अंगुलियां करते हुए कैच नहीं लपक सकता. यह सिर्फ कैमरे का प्रभाव था.
रियो पदक विजेता साक्षी ने रचाई शादी
मियामी ओपन का खिताब जोनाथन कोंटा के नाम
इलेक्ट्रानिक तरीके से बनाये जायेगे लायसेंस : गडकरी