इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 294 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए पुरे 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाये. जिसके बाद अब भारत को जीत के लिए 294 रन बनाना होंगे. आज हुए इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत देखने को मिली, जिसमे सलामी बल्लेबाज फिंच और स्टीव स्मिथ ने बेहतर साझेदारी की. एरोन फिंच ने शतक जड़ते हुए 125 गेंद में 124 रन बनाये.
भारतीय गेंदबाज को शुरुआत में लम्बे समय तक विकेट का इंतजार करना पड़ा. जिसमे टीम इंडिया थोड़ी दबाव में भी नजर आयी. वही बाद में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट झटके. जिसमे जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, यजुवेंद्र चहल ने 1 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 1 तथा कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किये.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने 42 रन, एरोन फिंच ने 124 रन, स्टीव स्मिथ ने 63 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 5 रन, ट्रेविस हेड ने 4 रन, पीटर हैंड्सकोंब ने 3 रन बनाये. तथा मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 27 तथा एश्टन एगर ने 9 रन बनाये. एरोन फिंच की वनडे करियर की यह आठवीं सेन्चुरी रही. वहीं भारत के खिलाफ दूसरी सेन्चुरी रही. उन्होंने अपने 100 रन 110 बॉल पर पूरे किए साथ ही अपनी इनिंग में 12 चौके और 5 सिक्स भी लगाए.
भारत- रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (c), मनीष पांडेय, एमएस धोनी (w), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ (c), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकोम्ब (w), एश्टन एगर, रिचर्डसन, पेट कमिंस, और नाथन कोल्टरनाइल.
LIVE: फिंच ने ठोका भारत के खिलाफ दूसरा शतक
LIVE: एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार
विराट कोहली इंदौर वनडे में कर सकते है धोनी के इस रिकार्ड की बराबरी
कपिल देव के किरदार में कौनसा अभिनेता है सबसे फिट
LIVE: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, वार्नर आउट