आज से एडिलेड में खेला जाएगा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे

आज से एडिलेड में खेला जाएगा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे
Share:

एडिलेड : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज से खेला जाएगा। सिडनी में पहला वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी है। हारने पर टीम इंडिया तेज पिचों वाले देश में लगातार दूसरी सीरीज गंवा देगी। इससे पहले भारतीय टीम पिछले साल इंग्लैंड से 1-2 से सीरीज हारी थी।

अब इस टीम से बल्लेबाज़ी का जलवा बिखेरेंगे डिविलियर्स, किया बड़ा ऐलान

यह बोले कप्तान रोहित 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने बताया था कि- ये उनकी निजी राय है कि महेंद्र सिंह धोनी को नंबर-4 पर खेलना चाहिए। वहीं कप्तान विराट कोहली कह चुके हैं कि अंबाती रायडू के आने के बाद नंबर-4 की पोजिशन तय हो चुकी है और धोनी पर बतौर फिनिशर अभी भी भरोसा कायम है। धोनी के बैटिंग ऑर्डर की गुत्थी कप्तान-उपकप्तान के बयान जैसी ही उलझी है।

ऑस्ट्रेलिया ओपन : एंजेलिके केर्बर ने जीत के साथ अगले दौर में रखा कदम

जानकारी के लिए बता दें धोनी ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 52.95 की औसत से रन बनाए हैं, जो उनके करियर के औसत 50.11 से भी बेहतर है। यही हाल स्ट्राइक रेट का भी है। नंबर चार पर उनका स्ट्राइक रेट 94.21 है। ये भी उनके करियर स्ट्राइक रेट 87.60 से बेहतर है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन : शारापोवा और नडाल ने की जीत से शुरुआत

विवादों को पीछे छोड़, नए कोच के साथ न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाएंगी मिताली राज

एएफसी एशियन कप : कतर ने उत्तर कोरिया को हराकर अंतिम-16 में बनाई जगह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -