भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन आज भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढत लेने से रोकने की चुनौती है. दरअसल दूसरा दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल बढत 48 रनों की हो गई है. ऐसे में भारत के सामने चुनौती होगी कि आज ऑस्ट्रेलिया को 100 से ज्यादा रन की लीड लेने से रोके और फिर दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के सामने 150 से 200 रनों का लक्ष्य रखे.
चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 150-200 रनों का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से वेड 25 रन और स्टार्क 14 रन बनाकर खेल रहे है. कल ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर ने 33 रन, कप्तान स्मिथ ने 8 रन, रेनशॉ ने 60 रन, हैंड्सकॉम्ब ने 16 रन, मिशेल मार्श ने 0 रन और शॉन मार्श ने 66 रन बनाए.
भारत की ओर से जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं अश्विन, उमेश यादव और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाए.
करियर की सबसे कठिन पारी , लॉकेश राहुल
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ करेगा BCCI एनुअल अवार्ड का बहिष्कार