नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कोच डेरेन लेहमन ने कहा कि फिलहाल हैरिस शानदार फॉर्म में हैं और पिछले दो साल का उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है इसलिए उन्हें भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए. लेहमन ने कहा कि मैं मैट रेनशॉ के भी टीम में शामिल होने उम्मीद कर रहा था लेकिन वे ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं.
कोहली के विराट रिकॉर्ड के बराबर पहुँच गया बांग्लादेश का ये खिलाड़ी
लेहमन ने भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन को पहले टेस्ट में खिलाने के जवाब में पीटर हैंड्सकांब को खिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर अश्विन खेलते हैं तो मैं उनके तोड़ के तौर पर हैंड्सकांब को टीम में देखना चाहूंगा. पूर्व कोच ने कहा कि तीन तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की जगह अंतिम एकादश में पक्की हैं. उन्होंने कहा कि इस गर्मी के पहले टेस्ट के लिए अंतिम एकादश चुनना बेहद कठिन कार्य है लेकिन जिसे भी चुना जाता है हमें उससे शत प्रतिशत चाहिए.
दूसरे टी 20 में बदला लेने उतरेगी भारतीय टीम, कर सकती है ये बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख ट्रेवर होंस ने कहा है कि 'उस्मान ख्वाजा ने भी जल्द से जल्द फिट होने के लिए अपनी ओर से काफी प्रयास किये हैं, वे पहले टेस्ट के लिए टीम में रहेंगे'. उन्होंने कहा कि हैरिस ने शेफील्ड शील्ड में इस सत्र में 87.50 की औसत से 437 रन बनाए हैं, वहीं ट्रेमेन ने 24 विकेट लिए है, इसलिए वे टीम में शामिल होने के हक़दार हैं.
स्पोर्ट्स अपडेट:-
सानिया मिर्जा दिखीं जिम में, जल्द कर सकती हैं वापसी
हॉकी विश्व कप 2018: रंगारंग उद्घाटन समारोह में स्टार सेलिब्रिटी देंगे प्रस्तुतियां
मीटू: बीसीसीआई सीईओ बनने के लिए फिट नहीं हैं राहुल जौहरी- डायना एडुल्जी