मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. मेलबर्न में खेले जाने वाले इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मुक़ाबले के लिए भारतीय टीम में 3 बदलाव किए गए हैं. इस टेस्ट मुक़ाबले के लिए भारतीय टीम ने खराब फॉर्म में चल रहे दोनों सलामी बल्लेबाज़ों मुरली विजय और लोकेश राहुल को टीम से बाहर कर दिया है, वहीं उमेश यादव भी इस टेस्ट में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.
तीसरे टेस्ट से पहले इस क्रिकेटर ने दिलाया क्रिकेट फैन्स को भरोसा
मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मुक़ाबले में मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दी गई है. मयंक अग्रवाल का यह पदार्पण टेस्ट होगा. फिरकी गेंदबाज़ और खब्बू बल्लेबाज़ रविंद्र जडेजा को भी टीम में स्थान दिया गया है. अभी यह टेस्ट सीरीज एक-एक की बराबरी पर है. सीरीज का पहला मुक़ाबला एडिलेड में खेला गया था, जिसमे भारत ने 31 रन से जीत दर्ज की थी. पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मुक़ाबले को ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज बराबर कर दी थी.
तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान),मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
स्पोर्ट्स अपडेट:-
दिल्ली ने मध्यप्रदेश को नौ विकेट से हराकर हासिल किए छह अंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट कल से, भारत के पास बढ़त का मौका
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का एलान, हुई धोनी की वापसी