लंदन: भारतीय टीम पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आज यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में फिरकी से डरी हुई इंग्लैंड को हराकर श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से आज यहाँ खेलेगी. हले मैच में कुलदीप यादव ने 24 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि के एल राहुल ने नाबाद शतक जमाया, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने यह मैच जीता था .
भारत अगर यह मौजूदा श्रृंखला 2 .0 से जीतता है तो आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया से अंतर काफी कम हो जायेगा जबकि 3 .0 से जीतने पर वह पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर आ जायेगा. दूसरी ओर भारत को ऐसा करने से रोकने के लिये आस्ट्रेलिया को जिम्बाब्वे में चल रही मौजूदा त्रिकोणीय श्रृंखला के अगले दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी. मैच रात को 10 बजे शुरू होगा.
टीमें इस प्रकार है.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, के एल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र सहल, कुलदीप यादव, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहार, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव.
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जानी बेयरस्टा, जैक बाल, जोस बटलर, सैम कुरेन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जासन राय, डेविड विली, डेविड मालान.
क्रिकेट और अन्य खेलों में वैध होगी सट्टेबाजी !
फीफा 2018: सेमीफाइनल के लिए आज भिड़ेंगी ब्राजील और बेल्जियम
महिला क्रिकेट शर्मसार, भारतीय कप्तान की डिग्री निकली फर्जी