नई दिल्ली : लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच कब शुरू होगा इसे लेकर अभी तक कोई आधकारिक पुष्टि नही हो सकी है. भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होने वाला मैच बारिश के चलते अब तक नहीं शुरू हो पाया है. ना ही अब तक बारिश के कारण टॉस हो सका है. ख़बरों की माने तो लंदन में बीती रात से बारिश हो रही है. जो फ़िलहाल रूक चुकी है. मैच थोड़ी ही देर में शुरू होने की संभावना जताई जा रही हैं. इससे पहले बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला गया सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने गंवा दिया था. इंग्लैंड ने अंतिम समय में इसमें बाजी मार ली थी. भारत इस मैच में मिली हार का बदला आज से खेले जाने वाले मैच में लेना चाहेंगी.
अगर विराट ने नहीं मानी सचिन की यह बात तो बुरे दिन हो जाएंगे शुरू
भारतीय टीम 0-1 से सीरीज में पीछे चल रही है और वह अपनी साख़ बचाने उतरेंगी तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की कोशिश होंगी कि वह एक बार फिर अपने घर में भारत को पटखनी देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लें. भारतीय टीम के लिए लॉर्ड्स का मैदान हमेशा से ही मुश्किल भरा रहा है. भारत ने यहां कुल 17 टेस्ट खेले है, जहां उसे केवल 2 में जीत मिली है. बल्कि 11 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में इंग्लैंड को अहम जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स किसी कारणवश आज का मैच नहीं खेल सकेंगे. वहीं भारत की ओर से आज के मैच में चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. जहां लोकेश राहुल का बाहर होना तय माना जा रहा है.
ज्यादा दिन तक नहीं टिकेंगे कोहली नंबर एक पर- मिचेल स्टार्क
इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें...
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान, मोईन अली, आदिल रशीद, जैमी पोर्टर, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड.
खबरें और भी...
कप्तानी पर कोहली का 'विराट' बयान, कहा भारतीय टीम का कप्तान होने पर फख्र