नई दिल्ली : भारत-इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच बेहद ही रोचक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है. दूसरा दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा. भारत के बॉलर ने इंग्लैंड की पूरी टीम को महज़ 161 पर समेट दिया. यहां से भारत के पास पहली पारी के आधार पर 168 रन की बढ़त आ चुकी है. बता दें की भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे.
IND vs ENG : 40 मिनट में खोए 4 विकेट, भारत की पहली पारी 329 पर समाप्त
इंग्लैंड की शुरुआत तो अच्छी रही, जैसे ही कुक 29 रन बनाकर आउट हुए. कीटोन जेनिंग्स (20) भी उनके पीछे चल पड़े. इन दोनों के बाद इंग्लैंड का हाल कुछ इस तरह रहा, ओले पोप (10), जो रूट (16), बेन स्टोक्स (10), जबकि जॉनी बेयरस्टॉ (15) एक के बाद एक चलते बने. वहीं जसप्रीत बुमराह-इशांत शर्मा को 2-2, जबकि मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला. भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किए.
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक कहा क्रिकेट को अलविदा, क्रिकेट जगत हैरान
भारत ने यहाँ पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 124 रन जोड़ लिए है. इस तरह भारत ने मेजबान टीम पर 292 रन की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा (33*) और कप्तान विराट कोहली (8*) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.
खबरे और भी..
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक कहा क्रिकेट को अलविदा, क्रिकेट जगत हैरान