नई दिल्ली : वरदा तूफान से लगी अटकलों के भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पांचवा और आखिरी टेस्ट शुरू हो गया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम का शुरुआत में पहला विकेट गिर चूका है. इंग्लैंड को शुरूआती झटका कीटन जेनिंग्स के रूप में लगा जिन्हें इशांत शर्मा ने चलता किया.
बता दे कि इस सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्ज़ा जमा चुकी है लिहाज कप्तान कोहली की सेना आत्मविश्वास से लबरेज है. वही यह मैच मेहमान टीम के लिए अपनी लाज बचने के लिए मौका है. इस मैच के लिए दोनों ही टीम ने अपने खिलाड़ियों में बदलाव किए है. इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और क्रिस वॉक्स की जगह लियाम डॉसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम में जगह दी है.
वही टीम इंडिया में भुवेश्वर कुमार की जगह ईशांत शर्मा और जयंत यादव की जगह अमित मिश्रा को शामिल किया गया है. बता दे कि हाल ही में इशांत शर्मा की शादी हुई है और मैच शुरू होते ही उन्होंने इंग्लैंड का पहला विकेट गिराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए है.
विराट से पंगा लेने वाले एंडरसन नही खेल सकेंगे आखिरी टेस्ट