चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने चार विकेट पर भारत ने 448 रन बना लिए हैं. करुण नायर 115 और आर अश्विन 1 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुरली विजय 29 रन बनाकर आउट हो गए. अपने करियर का पहला शतक लगाने वाले करुण नायर ने इसके लिए 185 गेंदों का सामना किया.
उल्लेखनीय है कि मैच के चौथे दिन भारतीय टीम को इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड, मोईन अली, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद और लियाम डॉसन ने एक-एक विकेट लेकर झटका दिया.इसके पूर्व चेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने शनिवार के स्कोर 60 रन से आगे खेलना शुरू किया. लोकेश राहुल (30) और पार्थिव पटेल (28) ने शुरुआत से इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट्स खेले. इस दौरान दोनों ने अर्द्ध शतक भी बनाया.लेकिन लंच के कुछ समय पहले पार्थिव पटेल को मोईन अली अपने जाल में फंसाने में कामयाब रहे. पटेल ने 112 गेंदों में सात चौकों की मदद से 71 रन बनाए.
दरअसल देखा जाए तो खेल का तीसरा दिन लोकेश राहुल के नाम रहा. लेकिन अफ़सोस कि राहुल सिर्फ एक रन से अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाने से चूक गए. उन्हें 199 के स्कोर आदिल राशिद ने आउट किया. राहुल ने 311 गेंदों पर 199 रन बनाए. राहुल ने अपनी पारी में 16 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्होंने 171 गेंदों में करियर का चौथा शतक लगाया. नायर के साथ राहुल ने 161 रनों की साझेदारी की.लंच के बाद भारतीय विकेटों की झड़ी लग गई.चेतेश्वर पुजारा 16 के स्कोर पर, कप्तान विराट कोहली 15 रन बनाकर और राहुल 199 रन बनाकर आउट हो गए.